आज हमलोग फ्रेडरिकवर्ग गाँव गए ।
वहाँ एक भव्य सुसज्जित आधुनिक बाजार है । एक छोटे से बाजार को सजाकर पर्यटन केंद्र कैसे बनाया जाता है कोई इनसे सीखे । फ्लावर प्लेस में हजारों एकड़ खेत में फूलों की खेती अद्भुत दृश्य उत्पन्न करते हैं I हमलोग फूलों के बीच में घूमने गए I चारों तरफ फूल ही फूल ! फ़िल्मी दृश्य का आनंद वर्णनातीत था I खेत में से स्ट्रा बेरी स्वयं तोड़कर आवश्यकतानुसार खरीदना अनुकरणीय है । खेतों के फूलों को गमला में लगाना/ मधु का निर्माण करना / खेत में गमलों का मार्केट, खानपान का मार्केट, कृत्रिम झड़ना, पानी का श्रोत, मछली पालना एवं अन्य बहुत सारे एन्टिक्स पर्यटकों को बरबस आकर्शित करते हैं, हमलोग भी अपने क्षेत्र में जमीन की व्यवस्था कर अनुकरण कर सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment